How to create whatsapp messenger room and how to use this | Whatapp के नए मैसेंजर रूम सर्विस के जरिए इस तरह करें एक साथ 50 लोगों से बात


whatsapp इस वक्त दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स के लिए सबसे फेवरिट चैटिंग ऐप बना हुआ है। वॉट्सऐप की खासियत है कि इसमें यूजर दुनिया के किसी कोने में बैठे अपने फ्रेंड या फैमिली मेंबर को वॉइस और विडियो कॉल कर सकते हैं। वॉइस और विडियो कॉलिंग की पॉप्युलैरिटी को देखते हुए कंपनी ने यूजर्स के लिए खास मेसेंजर रूम्स सर्विस की भी शुरुआत की है। इसके जरिए आप कॉन्टैक्ट के साथ लिंक शेयर करके वॉइस और विडियो कॉल कर सकते हैं। 



तो आइए जानते हैं कि रूम लिंक को क्रिएट और शेयर करने का तरीका क्या है ?


1- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।


2- इसके बाद Calls टैब में दिए गए Create a room ऑप्शन में जाएं। (आप चाहें तो इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में जाकर Attach पर टैप करके भी रूम क्रिएट कर सकते हैं। वहीं, ग्रुप चैट के लिए ग्रुप ओपन करके Group Call पर टैप करें और रूम क्रिएट करें। यह फीचर तब ही काम करेगा जब आपके ग्रुप में 5 से ज्यादा मेंबर होंगे।)


3- अब आपकी स्क्रीन पर Continue in Messenger का ऑप्शन दिखेगा। इस पर टैप करें।


4- टैप करने के बाद आप वॉट्सऐप से बाहर आ जाएंगे और यह आपको मेसेंजर ऐप या आपके मोबाइल ब्राउजर में मेसेंजर ऐप पर ले जाएगा।


5- रूम्स की सर्विस वॉट्सऐप ऐप के बाहर मिलती है और मेसेंजर एक अलग ऐप है। ऐसे में इस सर्विस पर भी फेसबुक की शर्तें लागू होती हैं।


6- अगर आप मेसेंजर ऐप यूज करते हैं, तो आपके फोन में इसका लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल्ड होना चाहिए। ऐसा न होने पर आपको ऐप अपडेट करने के लिए कहा जाएगा।


7- अगर आप का मेसेंजर में लॉग इन नहीं हैं तो आपको अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए लॉग इन करना होगा।
8- इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको Try It का नोटिफिकेशन मिलेगा।


9- यहां आप अपने रूम ऐक्टिविटी पर टैप करके रूम के पर्पज को कस्टमाइज भी कर सकते हैं


10- इसके बाद वॉट्सऐप को फिर से ओपन करने के लिए Send Link On WhatsApp पर क्लिक करें।


11- जिस कॉन्टैक्ट या ग्रुप के साथ आप इस लिंक को शेयर करना चाहते हैं, उसे सर्च करें और ऐरो पर टैप करें।


12- ऐसा करने के बाद लिंक एक टेक्स्ट फील्ड में दिखने लगेगा जहां आप अपने मेसेज को कस्टमाइज भी कर सकते हैं।


13- अब यहां दिए गए Send ऑप्शन पर टैप कर दें।

No comments:

Post a Comment

How to Find the Original File from This PC Shortcut | This PC शॉर्टकट से मूल या ओरिजिनल फाइल का पता कैसे लगायें
How to Find the Original File from This PC Shortcut | This PC शॉर्टकट से मूल या ओरिजिनल फाइल का पता कैसे लगायें
 This PC शार्टकट या डेस्कटॉप शार्टकट हम अपनी सुविधा के लिये हम अपने डेस्‍कटॉप या लैपटॉप पर बनाते है, यह ओरिजिनल फाइल नहीं होती है, बल्कि उस फाइल तक पहॅुचने का शार्टकट होता है, जिस पर क्लिक करने से ओरिजिनल  फाइल खुल जाती है, लेकिन अगर पेनड्राइव या whatsapp या मेल द्वारा यह फाइल हमें किसी को भेजनी है, तो हमें मूल फाइल या ओरिजिनल फाइल की आवश्‍यकता होती है, कभी कभी यूजर्स केवल शार्टकट को
How To Solve: We Encourage You To Publish Your Seller Information In The Google Sellers.Json File
How To Solve: We Encourage You To Publish Your Seller Information In The Google Sellers.Json File
 How To Solve: We Encourage You To Publish Your Seller Information In The Google Sellers.Json File Hello friends and welcome to all of you once again on your own website. Today I am going to tell you How to solve: We encourage you to publish your seller information in the Google sellers.json file.   As you know from the past one week, Mostly Adsense publishers are